Our Vision
आत्मनिर्भर भारत न्यास एक सशक्त संस्था है जो 8-6-2021 में स्थापित हुई थी , यह संस्था आज अपना लगभग 3 साल का सफर तय कर चुकी है, इन तीन सालों के सफर में आत्मनिर्भर भारत न्यास संस्थान ने यह महसूस किया कि भारत वास्तव में ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में ही बसता है और बेरोजगारी शिक्षा स्वास्थ्य से सबसे ज्यादा वंचित प्रभावित लोग ग्रामीण भारत में ही बसता, इन समस्याओं के समाधान हेतु एक खोज शुरू हुई ऐसी प्रणाली की जो ग्रामीण भारतीयों की मूलभूत असुविधाएं है इसे खत्म किया जा सके दरअसल इसके लिए ऐसे प्रणाली जो दरअसल बेहतरीन तो थे, लेकिन इन्हें ग्रामीण भारतीयों तक पहुंचाने का कोई कारगर साधन नहीं था जिससे सभी प्रभावित लोगों तक पहुंचाया जा सके और असुविधाओं को दूर किया जा सके,
पर आत्मनिर्भर भारत न्यास संस्थान ने एक ऐसे भरोसेमंद प्रणाली की खोज कर लिया है DREAM HELP प्रणाली के रूप में जिससे ग्रामीण भारतीयों की मूलभूत समस्याओं का हाल किया जा सकता है
किसी भी प्रणाली को सफल बनाने के लिए तीन बिंदु बहुत महत्वपूर्ण होते हैं
- बेहतर प्रणाली=पारदर्शिता
-
बेहतर प्रोसेस=प्रक्रिया
-
बेहतर लोग=मैनेजमेंट
हमें पूरा यकीन है कि अपने प्रणाली की एक बेहतर टीम और बेहतर प्रकिया और आधुनिक तकनीक के सहारे अपनी जबरदस्त वितरक टीम के साथ जो दुनिया में सबसे श्रेष्ठतम प्रणाली है
हम सब मिलकर सफलता के इस महामार्ग पर निरंतर और तेजी से आगे बढ़ते रहेंगे
हमने पिछले कुछ सालों में हमने अपनी बुनियादों को मजबूत किया है और अब समय आ गया है कि हम उड़ान भरे और आसमान छुए
हम आपको सफलता की इस उड़ान में भागीदार बनने के लिए आमंत्रित करते हैं और हमारी DREAM HELP को दुनिया की सबसे सफलतम प्रणाली बनाने की हमारी दूर दृष्टि में आपको भी सम्मिलित करने की कामना करते हैं
और हम आपको भरोसा देते हैं हमारी DREAM HELP प्रणाली में समलित हर एक सम्मानित सदस्य के जिंदगी को जब तक सुगम एवं सुखमय नहीं बनायेंगे तब तक कदम से कदम मिलाकर हम आपके साथ हर एक मोड़ पर आपका हाथ पकड़ कर आपको मंजिल तक पहुंचाएंगे यही हमारा आत्मनिर्भर भारत न्यास का विजन है!